आसनसोल में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन : अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 13, 2024
कोलकाता, 13 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की संयुक्त टीम ने गुरुवार रात एक अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान 40 वर्षीय आरिफ (निवासी शेखपुरा, बिहार) के रूप में हुई है। वह वर्तमान में झारखंड के धनबाद में रह रहा था।
एसटीएफ के एसपी इंद्रजीत बसु ने शुक्रवार दोपहर बताया कि आरिफ आसनसोल कॉलेजिएट स्कूल के पास मैदान के निकट संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त था। तलाशी के दौरान उसके बैग से तीन सेवन एमएम बोर की सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और छह खाली पिस्तौल मैगजीन बरामद की गईं।
इस मामले में आसनसोल नॉर्थ थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का हिस्सा है और इन अवैध हथियारों को पश्चिम बंगाल लाकर अपराधियों को बेचने की योजना बना रहा था।
पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर