स्वाति बनीं यूपी महिला क्रिकेट टीम की ट्रेनर

प्रयागराज, 05 नवम्बर (हि.स.)। दिल्ली पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स टीचर और आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी (डीपीएस) में कोच स्वाति सिंह को पुनः उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर महिला टीम का ट्रेनर बनाया गया है।

यूपीसीए की ओर से भेजे गए पत्र में स्वाति को मुम्बई में छह नवम्बर से शुरू होने वाली सीनियर वुमेंस टी-20 ट्रॉफी में यह जिम्मेदारी निभाने को कहा गया है। इससे पूर्व भी स्वाति कानपुर में हुई यूपीसीए सीनियर महिला चैलेंजर ट्राफी और बीसीसीआई द्वारा नागपुर में आयोजित एक दिवसीय टूर्नामेंट में यूपी टीम की ट्रेनर रह चुकी हैं।

--किशन यूपी अंडर 19 क्रिकेट टीम में

शहर के युवा गेंदबाज किशन सिंह को कूच बिहार ट्रॉफी के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। उत्तर प्रदेश की टीम अपना मुकाबला छह नवम्बर से मध्य प्रदेश के विरुद्ध बरेली में खेलेगी।

डीपीएस मैदान पर आशीष नेहरा नेहरा अकादमी में स्वाति सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किशन सिंह विगत दो वर्षों से आईपीएल में गुजरात टाइटंस के नेट गेंदबाज के रूप में सेवा दे रहे हैं। किशन के चयन पर एएनसीए के सहायक कोच यशवर्धन, मोहसिन और शिवराम ने हर्ष जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर