स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी 10 सेः प्रदर्शनी में कबाड़ से जुगाड़ का अद्भुत होगा प्रदर्शन

जयपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई की ओर से आयोजित स्वयं सिद्धा प्रदर्शनी 10 से 12 अक्टूबर तक मानसरोवर सामुदायिक केंद्र सिटी पार्क के सामने मुख्य सड़क पर आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य छोटे और मध्यम व्यवसायों को सशक्त बनाना और नए उद्यमियों को अनूठे और इनोवेटिव विचारों के साथ आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है। इस विशेष आयोजन में जयपुर की महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर मुख्य अतिथि होंगी। वहीं इसके साथ जयपुर के सभी छात्रों और लोगों के लिए एक शानदार डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का आयोजन लघु उद्योग भारती सांगानेर महिला इकाई की सचिव पिंकी माहेश्वरी, अध्यक्ष निधि मंडावरा और प्रदेश की महामंत्री सुनीता शर्मा के नेतृत्व में किया जा रहा है।

महिला इकाई की सचिव पिंकी माहेश्वरी ने बताया कि प्रदर्शनी की थीम आरआर- रडीयूज, रीसाइकिल और रिक्रिएट पर आधारित है, जो पर्यावरण-संरक्षण और पुनरुपयोग पर जोर देती है। पिंकी माहेश्वरी ने अपनी स्थिरता के अनुभव से इस कार्यक्रम को और भी अधिक सार्थक बना दिया है। उन्होंने कबाड़ से जुगाड़ का अद्भुत प्रदर्शन किया है, जो प्रधानमंत्री की आरआर- रडीयूज, रीसाइकिल और रिक्रेयेट की मुहिम का शानदार उदाहरण है। यह इनव़टिव़्‌ और क्रिएटिव प्रदर्शन इस आयोजन की मुख्य विशेषताओं में से एक है, जहाँ कई छोटे व्यवसाय, खासकर महिला उद्यमी, अपने व्यापार को अनोखे और रचनात्मक तरीकों से प्रदर्शित करेंगी।

उन्होने बताया कि इस प्रदर्शनी में न केवल छोटे व्यवसायों के उत्पादों का प्रदर्शन होगा। बल्कि यह एक ऐसा मंच भी प्रदान करेगा जहां महिलाएं अपने कौशल का प्रदर्शन कर सकेंगी। यह आयोजन स्थानीय महिलाओं और नए उद्यमियों के लिए एक प्रेरणादायक मंच होगा। जहां वे नए विचारों और अनूठी तकनीकों के साथ अपने व्यापार को ऊंचाइयों पर ले जाने का अनुभव प्राप्त करेंगे।

इस फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने न केवल शैक्षिक भागीदार के रूप में, बल्कि मनोरंजन भागीदार के रूप में भी नेतृत्व लिया है। जयपुर के सभी छात्रों और लोगों के लिए डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है, जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर