28 जनवरी को सिंगूर दौरे पर जाएंगी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
हुगली, 20 जनवरी (हि. स.)। हुगली जिले का सिंगूर एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजनीति के केंद्र में आ गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया रैली के बाद अब इसी महीने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिंगूर पहुंचने वाली हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 28 जनवरी को सिंगूर में जनसभा करेंगी। इस सभा के दौरान न केवल राजनीतिक संदेश दिया जाएगा, बल्कि मंच से ही ‘बांग्लार बाड़ी’ (आवास योजना) की किस्त भी लाभार्थियों को सौंपी जाएगी।
मुख्यमंत्री के दौरे की खबर फैलते ही पूरे हुगली जिले में तैयारियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक गलियारों में बड़े ऐलान की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगूर में जनसभा को संबोधित किया था। सभा से पहले स्थानीय भाजपा नेताओं ने प्रचार किया था कि प्रधानमंत्री उद्योग को लेकर कोई बड़ा संदेश देंगे, लेकिन वास्तव में मोदी के भाषण में सिंगूर की धरती से उद्योग पर कोई ठोस बयान सामने नहीं आया। इसे लेकर प्रदेश भाजपा के भीतर भी असमंजस की स्थिति देखी गई।
ऐसे में प्रधानमंत्री की सभा के ठीक बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का सिंगूर दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।
इस बीच राज्य मंत्रिसभा पहले ही सिंगूर में 500 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे चुकी है। यहां 11.35 एकड़ जमीन आवंटित की गई है और काम शुरू होने की भी खबर है। मुख्यमंत्री की सभा से ‘बांग्लार आवास योजना’ की किस्त भी वितरित की जाएगी।
सिंगूर ममता बनर्जी के राजनीतिक सफर में एक अहम मोड़ रहा है। उद्योग के नाम पर किसानों से जबरन जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन कर उन्होंने राज्य की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाई थी। वही आंदोलन उन्हें विपक्ष की नेता से राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने की राह पर ले गया। सत्ता में आने के बाद उन्होंने किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाई थी। 15 साल बाद एक बार फिर सिंगूर ममता बनर्जी के राजनीतिक एजेंडे में केंद्र में है। हुगली की इस धरती को लेकर नए राजनीतिक और औद्योगिक समीकरण बनते नजर आ रहे हैं, जिन पर पूरे राज्य की नजर बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



