60 वर्षीय महिला की मौत के बाद राजौरी बधाल में मरने वालों की संख्या 16 पहुंची
- Admin Admin
- Jan 17, 2025
जम्मू , 17 जनवरी (हि.स.)। जीएमसी राजौरी में एक 60 वर्षीय महिला की अज्ञात बीमारी से मौत के बाद राजौरी के बधाल में मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 16 हो गई।
एक अधिकारी ने समाचार बताया कि 60 वर्षीय महिला को कल शाम बीमार पड़ने के बाद जीएमसी राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया था।
अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद यूसुफ की 60 वर्षीय पत्नी जत्ती बेगम के रूप में हुई जिसने जीएमसी राजौरी में भर्ती होने के 12 घंटे के भीतर दम तोड़ दिया।
मोहम्मद यूसुफ भी अस्पष्ट बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों में से एक हैं और अस्पताल में अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
अधिकारी स्थिति से निपटने और प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए अपने प्रयास जारी रख रहे हैं।
पहली मौत 7 दिसंबर को तब दर्ज की गई जब एक समारोह में शामिल होने के बाद सात लोगों का एक परिवार बीमार पड़ गया, इस बीमारी ने मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित किया और इसके परिणामस्वरूप पांच लोगों की मौत हो गई।
12 दिसंबर, 2024 को नौ लोगों का एक परिवार प्रभावित हुआ, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। तीसरी घटना 12 जनवरी, 2025 को हुई, जिसमें दस लोगों का एक परिवार शामिल था जो एक अन्य सामुदायिक भोजन खाने के बाद बीमार पड़ गया, जिसमें छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता पड़ी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह