राजधानी शिमला सहित अन्य हिस्सों में फिर देखने को मिल सकता है हिमपात का नजारा

शिमला, 16 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है। हालांकि मौसम साेमवार काे साफ रहेगा लेकिन 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद राज्य के विभिन्न हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी और वर्षा की संभावना है, जबकि 20 फरवरी को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी और वर्षा हो सकती है। राजधानी शिमला सहित अन्य उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी का नजारा देखने को मिल सकता है।

मौसम विभाग ने कहा है कि रविवार सुबह राजधानी शिमला और अन्य कुछ हिस्सों में मौसम खराब था, लेकिन दिन में बादलों के साथ हल्की धूप खिली, जिससे प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि ऊना में 26.4 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। राज्य में इस समय औसतन माइनस 1.9 डिग्री की गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 6.8, केलांग में माइनस 6.1, कुकुमसेरी में माइनस 3.2, और कल्पा में माइनस 1.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस वर्ष अब तक 1 जनवरी से 16 फरवरी तक सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश हुई है। इस अवधि में 139.2 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी जबकि केवल 29.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। हालांकि आगामी बर्फबारी और वर्षा के कारण इन आंकड़ों में बदलाव संभव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर