सिरमौर में गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही विवाद गहराने लगा
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

नाहन, 09 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिले में गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू होते ही विवाद गहराने लगा है। पांवटा साहिब क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए झड़ने के बढ़े हुए रेट का विरोध किया है। किसानों का कहना है कि इस बार झड़ने का रेट अचानक ₹5 से बढ़ाकर ₹10 कर दिया गया है। इससे एक क्विंटल गेहूं पर ₹20 और धान पर ₹30 का अतिरिक्त खर्च किसानों को उठाना पड़ेगा।
किसानों ने आरोप लगाया कि सिविल सप्लाई विभाग बिना पूर्व सूचना के यह भार किसानों पर डाल रहा है, जिससे खेती और अधिक महंगी होती जा रही है। किसानों ने स्पष्ट कहा कि यदि समय रहते सरकार और मंडी समिति ने इस मुद्दे का समाधान नहीं किया तो वे आंदोलन करेंगे। उनका कहना है कि पिछले चार वर्षों से उन्हें हर बार संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों ने कहा कि यदि यही हालात रहे तो वे हरियाणा में अपनी फसलें बेचने को मजबूर होंगे, जहां झड़ने का रेट अभी भी ₹5 है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर