गुरुग्राम: झुग्गियों में सिलेंडर फटने से उड़ी लोहे की चादरें, लगी आग
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

-सात झुग्गियों में आग फैलने से काफी सामान जलकर हुआ राख
गुरुग्राम, 7 अप्रैल (हि.स.)। यहां झुग्गियों में गैस सिलेंडर फटने से कई झुग्गियों में लोहे की चादरें उड़ गई। सात झुग्गियां इस हादसे की चपेट में आई। उनमें आग भी लग गई, जिससे काफी सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर दमकल विभाग की गाडिय़ां आग बुझाने पहुंची। लोग जान बचाने के लिए इधर उधर भागते नजर आए।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के रहने वाले रामकिशन की झुग्गी में खाना बनाते समय आग लग गई थी। आग लगते ही वह अपनी जान बचाने के लिए बाहर भाग आया। उसने आग बुझाने के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर काफी संख्या में लोग वहां पर पहुंचे। इसी बीच आग गैस सिलेंडर तक जा पहुंची। इसी बीच सिलेंडर फटा और झुग्गियों के टीन शेड हवा में उड़ गए। इस ब्लास्ट में आसपास की आधा दर्जन से अधिक झुग्गियां ध्वस्त हो गई। इस आगजनी में लोगों का घरेलू सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना मिलने पर पहले सेक्टर-37 फायर स्टेशन से फायर ब्रिगेड की 2 गाडिय़ां पहुंची। आग काबू से बाहर होती जा रही थी। इसी बीच सेक्टर-29 फायर स्टेशन से भी एक गाड़ी मंगवाई गई। फायर ब्रिगेड की तीनों टीमों द्वारा आग बुझाने का काम किया गया। दमकल विभाग के अधिकारी निखिल ने बताया कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग बुझाने के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू अभियान भी चलाया। सभी लोग सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर