वन्यजीव तस्कर आफताब का सहयोगी राजस्थान से गिरफ्तार

हरिद्वार, 13 अगस्त (हि.स.)। हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने प्रतिबंधित मॉनिटर लिजार्ड की तस्करी मे शामिल एक और वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है।

बीते दिनों दिल्ली स्थित वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा हरिद्वार वन प्रभाग मे वन्यजीव तस्करों से सम्बंधित इनपुट दिए गए थे। इस सूचना के बाद हरिद्वार एसडीओ संदीप शर्मा के नेतृत्व मे कई टीमों का गठन कर चलाये गए सर्च अभियान में बहुमूल्य मॉनिटर लिज़ार्ड के 285 नगों के साथ वन्यजीव तस्कर आफ़ताब को गिरफ्तार किया गया था।

यूपी के रामपुर का निवासी आफताब हरकी पौड़ी के निकट रह कर वन्यजीवों के बहुमूल्य अंगों की तस्करी कर रहा था। उसे यह माल राजस्थान से सप्लाई किया जाता था। आफताब से मिली सूचना पर हरिद्वार रेंज की टीम ने राजस्थान के शाहपुर से दीपक गारू नाम के वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। दीपक मॉनिटर लिज़ार्ड के अंगों को पार्सल द्वारा आफताब को भेजता था।

हरिद्वार वन प्रभाग की डीएफओ संदीप शर्मा ने बताया कि आफ़ताब से मिले इनपुट के बाद हमने भीलवाड़ा वन प्रभाग से सहयोग लिया। भीलवाड़ा की जहाजपुर रेंज के वंनकर्मियों के साथ मिल कर हमने दीपक गारू को दबोच कर इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / दधिबल यादव

   

सम्बंधित खबर