वाटरपोलो में यमुनानगर ने जींद को 13-3 के अंतर से हराया

झज्जर, 4 नवंबर (हि.स.)। बहादुरगढ शहर की एचएल सिटी स्थित चैम्पियन्स एक्वेटिक एकेडमी में हरियाणा राज्य वाटर पोलो चैंपियनशिप सोमवार को शुरू हो गई है। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का शुभारंभ हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने किया। चैम्पियन्स एक्वेटिक अकादमी के स्विमिंग पूल में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश भर से इस प्रतियोगिता में अलग-अलग जिलों की 14 टीमें भाग ले रही हैं। मैन्स और वूमन्स कैटेगरी में सीनियर और जूनियर ग्रुप के मुकाबले पहले दिन खेले गए। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में यमुनानगर ने जींद को करारी हार दी। यमुनानगर ने जींद को 13 - 3 के बड़े अंतर से हराया है। दूसरे मैच में जींद की टीम ने सिरसा की टीम को 4 के मुकाबले 9 गोल के अंतर से हराया। हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव अनिल खत्री ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सैकड़ो खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश के गांव देहात से भी अब स्विमिंग के खेल के लिए खिलाड़ी निकाल कर सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि वाटरपोलो खेल में खिलाड़ी की तैराकी स्किल भी बेहद कारगर होती है। स्पीड और स्टेमिना के साथ मानसिक मजबूती का खेल है वाटरपोलो। अनिल खत्री ने बताया कि तैराकी में तो हरियाणा के तैराक नेशनल और इंटरनेशनल मुकाबलों में गोल्ड मेडल तक जीत रहे हैं और अब वाटरपोलों में भी नेशनल मुकाबलों में हरियाणा की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हरियाणा की वाटरपोलो टीम नेशनल विजेता का खिताब भी हासिल करेगी। इस मौके पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सीनियर कोच गूगन, सुनील काद्यान, अनिल शर्मा, धनराज, नवनीत खत्री, नरेन्द्र , पदमपाल, प्रकाश कोच के साथ स्वीमिंग सहयोगी दिनेश छिल्लर और बद्री भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर