हरिद्वार, 01 जनवरी (हि.,स.)। नववर्ष के अवसर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए 12 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 150 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद की है। दबोचे गए आरोपितों में हरिओम पुत्र उदल सिह निवासी रामपुर रायघाटी लक्सर जनपद, अनिल उर्फ नीला पुत्र सूरजभान निवासी खानपुर ब्रहमपुर लक्सर, सुशील पुत्र रामपाल निवासी रामजीवाला थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश, वहीद हसन पुत्र सब्बीर हसन निवासी मुण्डाखेडा खूर्द लक्सर, मुकेश पुत्र बाबूराम निवासी सीधडू लक्सर, नरेन्द्र पुत्र राजाराम निवासी चिडियापुर लक्सर, पप्पू पुत्र रुपराम निवासी रविदास मन्दिर के पास सुल्तानपुर लक्सर, धर्मवीर पुत्र बुन्दीराम निवासी शेखपुरी लक्सर, प्रीतम पुत्र समय सिह निवासी महाराजपुर कला लक्सर, श्याम सिह पुत्र अतर सिह निवासी बंगाली बस्ती निरंजनपुर लक्सर, मंगता पुत्र रामा निवासी वार्ड-1 लक्सर, पंजाब सिंह पुत्र साधुराम निवासी कुआखेडा लक्सर शामिल हैं।सभी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला