खनन अधिकारी पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास, दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। थाना लाइनपार पुलिस टीम ने सोमवार को खनन अधिकारी को ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने के प्रयास में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेजा है।

थाना लाइनपार क्षेत्र अन्तर्गत वाजिदपुर-कुतकपुर की ठार कटेंगर में रविवार को खनन की सूचना मिली थी। खनन अधिकारी मफत लाल चेकिंग करते हुए आ रहे थे। उन्होंने सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली का रुकने का इशारा किया तो उसने गति और बढ़ा दी। चालक ने उनकी कार में टक्कर मारने के साथ ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया। इसके बाद ट्रॉली पलट दी। इस दौरान चालक और उसके साथ ट्रैक्टर पर बैठे दो अन्य लोग कूद कर भाग गए। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली को सीधा करके बाहर निकलवाया।

खनन अधिकारी ने बताया इस मामले में उन्होंने चालक अजय कुमार उसके साथी लेखपाल निवासी वाजिदपुर कुतुकपुर ठार कटेंगर एवं एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

थाना प्रभारी लाइनपार रमित कुमार आर्य ने बताया कि दोनों नामजदों अजय कुमार पुत्र रामवीर निवासी वाजिदपुर कुतुकपुर ठार कठेघर थाना लाइनपार को एक तमंचा 12 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर सहित रेलवे रुपसपुर पुल के नीचे रेलवे फाटक की ओर जाने वाले रास्ते से तथा अभियुक्त लेखपाल पुत्र शंकरलाल निवासी बाजिदपुर कुतुकपुर ठार कठेघर थाना लाइनपार को वाजिदपुर अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया है। दोनों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कर दोनों को जेल भेजा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर