सोनीपत, 1 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत
जिले की क्राइम यूनिट ने सैक्टर-3 की पुलिस टीम के माध्यम से दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार
किया है, जो राहगीरों और ट्रक चालकों को लूटने की योजना बना रहे थे। रविवार को गिरफ्तार
किए गए आरोपियों की पहचान सुमित निवासी मांडी, पानीपत और सूरज निवासी जाजी, सोनीपत
के रूप में हुई है। ये दोनों पिछले चार वर्षों से फरार थे और इन पर पांच रुपये का इनाम
घोषित था।
क्राइम
यूनिट सैक्टर-3 सोनीपत की टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक गुलशन कुमार को एक गुप्त
सूचना मिली थी कि कुछ युवक जीटी रोड पर स्थित एक सुनसान ढाबे में लूट की योजना बना
रहे थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उस ढाबे को घेर लिया। ढाबे के अंदर पुलिस
को आरोपी युवकों के बीच लूट की योजना की बातचीत सुनाई दी, जिसमें वे ट्रक चालकों और
कंडक्टरों को चाकू और पिस्तौल के बल पर लूटने का विचार कर रहे थे।
क्राईम
यूनिट सैक्टर-3 सोनीपत के इन्चार्ज उप निरीक्षक रविकांत ने बताया कि पांच आरोपियों
कैलाश उर्फ टोलू, कलीम, विकास, अजीत उर्फ जीता व नसीब उर्फ निशु को पहले ही गिरफ्तार
कर लिया था अब अन्य आरोपियों गिरफ्तार किया और उनके पास से एक पिस्तौल, जिंदा कारतूस
और चाकू बरामद किए। तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गईं, जो पहले चोरी की गई थीं। इस मामले
में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने फरार आरोपियों सुमित और सूरज को गिरफ्तार कर लिया,
और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना