बडगाम में दीवार गिरने से दो गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
बडगाम 02 दिसंबर (हि.स.)। बडगाम जिले के इचगाम इलाके में दीवार गिरने से दो गैर-स्थानीय मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया। बडगाम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अयूब ने बताया कि जब यह घटना हुई तब मजदूर रिंग रोड परियोजना स्थल पर काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन मजदूर घायल हो गए जिनमें से दो की मौत हो गई और एक को जिला अस्पताल बडगाम में भर्ती कराया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी