विश्व स्थली संगठन ने विवेकानंद जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम किया आयोजित

जम्मू, 13 जनवरी (हि.स.)। विशवसथली संगठन द्वारा विवेकानंद जयंती के 23 वर्ष पर दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में प्रिंसिपल सेक्रेटरी कलचर व शिक्षा जम्मू कश्मीर आईएफएस सुरेश कुमार गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा एसीबी के निर्देशक शक्ति पाठक विधायक ठाकुर दर्शन सिंह, जिला विकास परिषद के अध्यक्ष महान सिंह ,जम्मू कश्मीर प्रदेश यूथ कांग्रेस के स्टेट प्रेसिडेंट आकाश भारत बसोहली बनी विकास प्राधिकरण के सीईओ अजीत सिंह, एसडीपीओ बसोहली सुरेश शर्मा और नगर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुमेश सपोलिया और अन्य उपस्थित रहे दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले और दूसरे दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य और विशेष अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत करवाई।

27 स्कूलों के करीब 300 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जम्मू कठुआ उधमपुर और विभिन्न स्थान से आए विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी और चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व विशेष अतिथियों द्वारा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि प्रिंसिपल सेक्रेटरी कलर शिक्षा जम्मू कश्मीर सुरेश कुमार गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि

संस्कृति का संयोजन और संस्कृति को बढ़ावा देने का जो कार्य जो विश्वसथली संगठन कर रहा है वह सराहनीय है, विशवसथली का इसमे जो भूमिका है वह हम सबके लिए प्रेरणादायक है बाकी जगहों के लोगों को भी यह देखना चाहिए की विशवसथली और यहा के लोग किस तरह अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने और उसे संयोजन का कार्य कर रहे है। अटल सेतु, पुरथु की प्रसिद्धि के साथ-साथ बसौली की ऐतिहासिक धरोहरे और संस्कृति देश भर में प्रसिद्ध हो रही है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी ने कहा कि मुझे आशा है कि आने वाले समय में बसोहली डुगगर की संस्कृति का नेतृत्व करेगी और उसे किस तरह से आगे ले जाना है इसके लिए बसोहली एक मॉडल के रूप में पूरे जम्मू कश्मीर में उभर कर आगे आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर