तिनसुकिया, (असम), 05 नवंबर (हि.स.)। तिनसुकिया में प्रतिबंधित संगठन उल्फा-स्वा के दो लिंकमैन को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार असम पुलिस ने सैन्य खुफिया इकाई के साथ मिलकर ऊपरी असम के तिनसुकिया जिले में उल्फा-स्वा के ओवर ग्राउंड वर्करों (ओजीडब्ल्यू) के खिलाफ एक अभियान चलाया।
अभियान में लेखापानी और जागुन से उल्फा-स्वा से जुड़े दो महत्वपूर्ण लिंकमैन को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों की पहचान जागुन के बिजित धर और लेखापानी के नांटू देबनाथ के रूप में की गई है, जो कथित तौर पर स्वंभू मेजर जनरल अरुणोदय दहोतिया सहित उल्फा-स्वा कमांडरों के संचार नेटवर्क का अभिन्न अंग थे। अभियान के दौरान, सुरक्षा बलों ने लगभग दो लाख रुपये भी बरामद किए। ये रुपये आतंकी फंडिंग गतिविधियों से जुड़े हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते 15 अगस्त के मौके पर राज्य में 25 स्थानों पर बम लगाए जाने की जांच के सिलसिले में अब तक 12 उल्फा-स्वा लिंकमैन को गिरफ्तार किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश