नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में दो युवकों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों युवक दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी
(डीटीयू)कॉलेज के पास पीजी में रह रहे थे। जानकारी के मुताबिक पीजी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर से नीचे गिरने के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है। खबर मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक डीटीयू के पास देर रात एक बिल्डिंग की चौथी मंजिल से गिरकर दो युवकों की मौत की सूचना मिली थी। मृतकाें की पहचान ईशान और हर्ष के रूप में हुई है। दाेनाें युवक डीटीयू के पास एक पीजी में रह रहे थे। जिस बिल्डिंग में पीजी है उसकी चौथी फ्लोर पर बने एक कमरे में यह दोनों युवक थे और जानकारी के मुताबिक बिस्तर के पास ही खुली हुई खिड़की थी। जहां पर बैठकर यह दोनों कुछ बातचीत कर रहे थे और अचानक देर रात दोनों युवक चौथी मंजिल की खिड़की से सीधे नीचे गिर पड़े। किसी के गिरने की और चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी तुरंत बाहर आए और देखा ईशान और हर्ष दोनों ही जमीन पर पड़े हुए हैं।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ईशान शाहबाद डेयरी के ही डीटीयू में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और हर्ष वर्मा परशुराम कॉलेज का छात्र था अभी तक किसी के भी यह समझ नहीं आया कि यह दोनों अचानक खिड़की से कैसे गिर गए, यह हादसा है या फिर इनके बीच कोई झगड़ा हुआ। यह जांच का विषय है।
फिलहाल पुलिस ने दोनों छात्रों के परिजनों को जानकारी दे दी है। फिलहाल केएन कार्टजू मार्ग थाना पुलिस पीजी में रहने वाले अन्य युवकाें से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी