फुलबागान में शिशु अपहरण, पुलिस की तत्परता से बच्चा सकुशल बरामद
- Admin Admin
- Nov 18, 2025
दक्षिण 24 परगना, 18 नवम्बर (हि. स.)। फुलबागान स्थित बी.सी. रॉय चिल्ड्रेन हॉस्पिटल से सोमवार सुबह छह माह के शिशु के अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस की तत्परता से महज पांच घंटे के भीतर बच्चे को बरामद कर उसकी मां को लौटा दिया गया। इस मामले में आरोपित महिला सबीना बीबी उर्फ श्यामली मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि श्यामली ने बच्चे को क्यों चुराया और क्या वह किसी बच्चे तस्करी गिरोह से जुड़ी है।
पुलिस के अनुसार, भांगड़ के छेलगेवालिया गांव निवासी मनीरुल मोल्ला और मंजिला बीबी अपने छह माह के बेटे माहिर को उपचार के लिए सुबह बस से अस्पताल पहुंचे। रास्ते में मंजिला की मुलाकात निबुंधिया की रहने वाली श्यामली से हुई, जिसने खुद को अस्पताल की नर्स बताया। वह बच्चे को अपने गोद में लेकर अस्पताल पहुंची और आउटडोर का टिकट तक बनवाया। डॉक्टर द्वारा दवा लिखने के बाद जब मंजिला उन्हें खरीदने बाहर निकली, तो पांच मिनट बाद लौटने पर पाया कि श्यामली और बच्चा दोनों गायब हैं। घटना की शिकायत तुरंत फुलबागान थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर श्यामली की तलाश शुरू की और उसके सियालदह स्टेशन की ओर भागने के संकेत मिले। मामले में उत्तर काशीपुर थाने की टीम भी शामिल हुई। थाना प्रभारी और गुंडादमन शाखा के अधिकारियों ने फुटेज गांव–गांव भेजा। निबुंधिया गांव के एक दुकानदार ने पहचान कर पुलिस को सूचना दी कि श्यामली एक बच्चे को लेकर घर लौटी है। तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने दोपहर साढ़े चार बजे श्यामली के घर को घेरकर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया।
शिशु की मां मंजिला भावुक होकर बोलीं कि मैंने भरोसे में अपने बेटे को उसकी गोद में दे दिया था। सोच भी नहीं सकती थी कि वह ऐसा करेगी। बच्चे के पिता मनीरुल ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण ही उनका बेटा सुरक्षित लौटा है।
पड़ोसियों के अनुसार, श्यामली के बारे में गांव में कोई ठोस जानकारी नहीं थी। उसका असली नाम, घर और पारिवारिक पृष्ठभूमि—कुछ भी स्पष्ट नहीं था। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



