हिमाचल महिला कबड्डी टीम का पांवटा पहुंचने पर खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत
- Admin Admin
- Feb 03, 2025
नाहन, 03 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की महिला कबड्डी टीम ने राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में लगातार तीसरी बार अपना परचम लहराया है। वही आज पांवटा साहिब में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का आज जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें इस बड़ी जीत के लिए सम्मानित किया गया।
दरसअल उत्तराखंड के हरिद्वार में खेली जा रही 38वीं राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में हिमाचल की बेटियों ने कड़े मुकाबले में रविवार शाम को हरियाणा को 27-22 से हराकर राष्ट्रीय पदक अपने नाम किया। इसमे जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र की बेटी पुष्पा राणा लगातार 3 वर्षों से हिमाचल महिला कबड्डी टीम की कप्तानी कर जीत की हैट्रिक लगाई है।
राष्ट्रीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में देश की टॉप 8 टीमों ने भाग लिया। जिसमें हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, कर्नाटक, पंजाब और पश्चिम बंगाल शामिल रहे।
बता दें कि पहले हाफ में हिमाचल की टीम 10-8 से आगे चल रही थी। इसके बाद 2-2, 3-3 अंकों की बढ़त के साथ हिमाचल की टीम ने कड़े मुकाबले में हरियाणा को पराजित कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर