रिफाइनरी में मजदूर की मौत के बाद जमकर तोड़फोड़, पुलिस पर पथराव
- Admin Admin
- Feb 01, 2025
बाड़मेर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। बालोतरा की पचपदरा रिफाइनरी कॉलोनी में शनिवार को एक मजदूर की मौत के बाद बवाल हो गया। लोगों ने रिफाइनरी कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। बाहर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं बख्शा। दर्जनों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मामला शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया। हालात नियंत्रण पाने का प्रयास किया जा रहा है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
पचपदरा थाना अधिकारी अमराराम खोखर ने बताया कि बिहार निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार की रिफाइनरी कॉलोनी स्थित एक क्वार्टर में शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ गई थी। उसे बालोतरा सीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार सुबह हादसे की सूचना मिलते ही मजदूर बेकाबू हो गए। सुबह करीब 11 बजे तक बड़ी संख्या में मजदूर रिफाइनरी ऑफिस के बाहर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करने लगे।
श्रमिक लगातार मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें कोई आश्वासन नहीं मिला तो भड़क गए और रिफाइनरी ऑफिस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। पत्थरों और डंडों से कार्यालय की खिड़कियां, बाहर खड़ी कई गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस को भी मजदूरों के गुस्से का सामना करना पड़ा। उन्होंने पुलिस की गाड़ियों पर भी पथराव कर दिया। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
पुलिस मजदूर की मौत के कारणों की जांच कर रही है और स्थिति को सामान्य बनाने के लिए मजदूरों से बातचीत जारी है। प्रशासन की ओर से मृतक मजदूर के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित