फतेहाबाद में पड़ोसियों ने की व्यक्ति से मारपीट:बोले- आज तुझे जान से मार देंगे; शोर सुनकर पहुंचे राहगीरों ने छुड़वाया
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

फतेहाबाद शहर में पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसियों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। घटना के 3 दिन बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 3 अप्रैल की रात को केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फतेहाबाद की रघुनाथ धर्मशाला के पास रहने वाले राजकुमार ने बताया कि वह दाल पिसाई का काम करता है। उनका पड़ोसियों के साथ पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। 31 मार्च की रात को वह अरोड़वंश धर्मशाला में पिसाई का काम करके अपनी स्कूटी से घर जा रहा था। जब वह शिव चौक के पास पहुंचा, तो पड़ोसी योगेश व गौरव ने उसे रोक लिया। दोनों ने कहा कि पहले तू कई बार हमसे बच चुका है, लेकिन आज तुझे जान से मारेंगे। दोनों उसके साथ गाली-गलौज करने लगे व थप्पड़ मुक्के मारने लगे। शोर मचाया तो राहगीरों ने छुड़वाया राजकुमार ने बताया कि जब उसने शोर किया तो राहगीरों ने आकर छुड़वाया। योगेश व गौरव जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर चले गए। कुछ देर बाद घरवालों ने आकर उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।