गुरुग्राम में कपड़े-जूते के गोदाम में भीषण आग,VIDEO:शराब-गारमेंट्स के वेयरहाउस को भी चपेट में लिया, 2 जिलों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं

हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार देर रात कपड़े और जूतों के गोदाम में आग लग गई। कपड़ा होने की वजह से आग इतनी तेजी से फैली की उसने साथ लगते शराब और कपड़े के गोदाम को भी चपेट में ले लिया। आग बुझाने के लिए गुरुग्राम के अलावा नूंह और झज्जर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलानी पड़ीं। करीब 20 गाड़ियों ने 10 घंटे बाद आग पर काबू पाया। आग में जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन तीनों गोदाम में रखा करोड़ों रुपए का सामान जल गया। शुरुआती जांच में यही सामने आया है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। गोदाम में आग की 3 तस्वीरें... 50 मीटर दूर तक हीट महसूस हो रही थी फायर ब्रिगेड के अधिकारी जयनारायण ने बताया कि रात करीब पौने 12 बजे उन्हें सरस्वती एन्क्लेव इलाके के औद्योगिक क्षेत्र के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी। 5 गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे तो आग भड़की हुई थी। गोदाम से करीब 50 मीटर दूर तक आग ही हीट महसूस हो रही थी। रिहायशी इलाके के लोगों को अलर्ट किया कपड़ा होने की वजह से आग तेजी से फैलती गई। पहले उसने साथ लगते शराब के गोदाम को चपेट में लिया। गोदाम में रखीं शराब की बोतलें जल गईं। इसके बाद तीसरे कपड़े के गोदाम में भी आग भड़क गई। पास में रिहायशी इलाका होने की वजह से लोगों को रात में ही अलर्ट कर दिया था। इसके बाद नूंह और झज्जर से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गईं। सुबह 10 बजे जाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब भी अंदर से धुआं निकल रहा था। गार्ड बोला- कपड़े-जूते के कारण भड़की आग मौके पर मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि इस गोदाम में ऑनलाइन बेचा जाने वाला सामान था। जिसमें कपड़े, जूते और दूसरा घरेलू सामान है। कपड़े-जूते होने के कारण आग तेजी से भड़क गई होगी। साथ ही में शराब का गोदाम और एक कपड़े का गोदाम में भी आग पहुंच गई। सुबह तक आग की लपटें देखी गईं। SHO बोले- किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं सेक्टर-10 पुलिस स्टेशन के SHO रामबीर सिंह ने बताया कि सुबह तक आग बुझाने का काम जारी रहा। तीनों गोदाम में अंदर किसी के फंसे होने की जानकारी नहीं मिली है। आग पूरी तरह से काबू में आने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा। इन गोदाम में क्या-क्या सामान रखा हुआ था, इसका भी अभी तक पता नहीं चल सका है। ========================= ये खबर भी पढ़ें :- गुरुग्राम में भीषण आग का VIDEO:फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 3 तरफ से बुझाने में जुटी रहीं हरियाणा के गुरुग्राम में 4 दिन पहले 200 झुग्गियों में आग लग गई थी। उनके अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग का पता चलते ही अफरातफरी मच गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आग को काबू करने में फायर ब्रिगेड को करीब साढ़े 3 घंटे लग गए। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां 3 तरफ से पानी डालकर आग पर पूरी तरह से काबू पाने में जुटी हुई थीं। पढ़ें पूरी खबर

   

सम्बंधित खबर