गुरुग्राम में JJP को मजबूत करने की तैयारी:नवनियुक्त प्रभारी ने टटोले वर्करों के मन; संगठन में बदलाव की संभावना

एक साल के अंदर तीन चुनावों में करारी हार के बाद जननायक जनता पार्टी ने नए सिरे से संगठन खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में नवनियुक्त प्रभारी राज सिंह दहिया व दिनेश डागर कार्यकर्ताओं का मन टटोलने गुरुग्राम पहुंचे। यहां सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी जिलों में नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। जजपा नेताओं द्वारा बैठकों का दौर लगातार जारी रहेगा। खोई जमीन पाने की कोशिश जजपा नेता नई कार्यकारिणी बनाने के बहाने खोई जमीन पाने की कोशिश में है। इससे जहां संगठन मजबूत होगा और पार्टी का बिखरे कार्यकर्ताओं को जोड़ने में भी मदद मिलेगी। प्रभारी राज सिंह दहिया ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए निचले पायदान के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों तक मेहनत करनी होगी। तभी आने वाले समय में पार्टी फिर प्रदेश में सरकार बनाने का काम कर सकेगी। उन्होंने कहा कि हर कॉलोनी और मोहल्ले में जजपा के कार्यकर्ता हैं। पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क करने को कहा सभी पदाधिकारियों को पार्टी छोड़कर गए या अन एक्टिव पुराने कार्यकर्ताओं से संपर्क करने को कहा है। ताकि पहले की तरह मजबूत लोगों के साथ मजबूत संगठन खड़ा किया जा सकें। बैठक में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि पार्टी हाईकमान का जो भी फैसला होगा, उसका सम्मान करेंगे और जिसको जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे पूरा किया जाएगा। गुरुग्राम में एक पार्षद बना लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार के बाद जजपा द्वारा निकाय चुनाव में भी प्रत्याशी उतारे गए थे। गुरुग्राम में वार्ड पांच से प्रत्याशी रामअवतार राणा ने अपने ही गांव के भाजपा प्रत्याशी राकेश राणा को 761 वोटों से हराकर जीत हासिल की। 36 वार्ड के गुरुग्राम और 20 वार्ड के मानेसर में वे जजपा की टिकट पर इकलौते पार्षद बने हैं। देवीलाल की पुण्यतिथि मनाई जाएगी राजसिंह दहिया ने बताया कि 6 अप्रैल को पूर्व उपप्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई जाएगी। इसके लिए सभी जिलो में तैयारियां की जा रही हैं। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाई जा रही है। ये रहे मौजूद बैठक में फरीदाबाद जिले के प्रभारी रिशीराज राणा, पूर्व विधायक गंगाराम, दलबीर धनखड़, सुरेंद्र ठाकरान, दीपचंद चेयरमैन, अमरनाथ जेई, नरेंद्र दहिया, सतबीर लाकड़ा, किरण कांडपाल, शमशेर डागर, दीपक यादव मोहम्मदपुर, बिजेंद्र रावत, सतीश राघव, अख्तर अली, रामनिवास फौजी, संदीप कुंडू, सन्नी कटारिया, दीपक राठी, डॉ. गगनदीप, दीपक डागर, नागेंद्र डागर, महमूद अंसारी, पवन धनकोट, मुबारिक आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

   

सम्बंधित खबर