करनाल में बदमाशों ने किया चाकू से हमला:घर जाते हुए घेरा, 3 हजार रुपए लूटे; सीसीटीवी में झगड़ा करते दिखे 3 युवक
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

करनाल के आनंद विहार इलाके में देर रात तीन अज्ञात युवकों ने रास्ता रोककर तीन लोगों से मारपीट की और उन पर चाकू से हमला कर दिया। झगड़े में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावरों ने उनके 3 हजार रुपए भी छीन लिए। हालांकि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में केवल झगड़े की घटना ही दिखाई दी। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रात को घर जाते समय रोका शिकायतकर्ता विकास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त मुकेश और राज के साथ मंगल कॉलोनी जा रहा था। रात करीब 10:30 बजे जब वे आनंद विहार क्षेत्र में पहुंचे, तो घर के पास ही तीन अज्ञात लड़कों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने पहले उनसे पैसे मांगे। जब उन्होंने पैसे न होने की बात कही, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर अचानक मारपीट पर उतर आए। गंभीर रूप से घायल हुआ मुकेश मारपीट के दौरान आरोपियों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया, जिससे विकास और उसके साथियों को गंभीर चोटें आईं। इस हमले में मुकेश को सबसे ज्यादा चोटें आईं और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। विकास का कहना है कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने मुकेश से 3000 रुपए भी छीन लिए और फिर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। CCTV फुटेज में नहीं मिली लूटपाट की पुष्टि घटना के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फुटेज में झगड़े की घटना साफ दिखाई दी, लेकिन पैसे छीनने की पुष्टि नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि इस मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने दर्ज किया केस सिटी थाना में जांच अधिकारी जसविंद्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 115, 118(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।