कुरुक्षेत्र में 4 महीने से पेयजल संकट:प्रशासन का 7 दिन में नया ट्यूबवेल लगाने का दावा; तब तक टैंकर से होगी सप्लाई
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

कुरुक्षेत्र में जल्द ही जल संकट का समाधान होगा। पब्लिक हेल्थ ने आश्वासन दिया है कि अगले 7 दिन के भीतर नया ट्यूबवेल लगाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर खोल दिया है और काम जल्द शुरू होगा। हालांकि, पुराने ट्यूबवेल की खराबी के चलते इसे बंद कर दिया गया है। इससे इलाके में जल संकट गहरा गया था। शहर के बीचोंबीच स्थित खातापुर मोहल्ला, गुरुनानकपुरा मोहल्ला, अंचला चौक, सौदागरण मोहल्ला, अमन पैलेस, मसीता हाउस और आचार वाली गली के 10 हजार से ज्यादा लोग पिछले करीब 4 महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कई मोहल्लों में लोग पिछले करीब 2 सप्ताह से पानी नहीं आने की शिकायत कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कई बार पब्लिक हेल्थ में शिकायत दी थी। जगह की तलाश में था विभाग विभाग नए ट्यूबवेल के लिए जगह तलाश रहा था, लेकिन अभी तक कोई निश्चित स्थान तय नहीं हुआ है। इसके लिए विभाग ने नगर परिषद को कई पत्र भी भेजे थे। अब विभाग के अधिकारियों ने वार्ड पार्षदों से बातचीत कर समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने श्याम कॉलोनी का जायजा लिया तथा तुरंत टेंडर खोलने के आदेश दिए। ट्यूबवेल बंद किए, टैंकर से पानी सप्लाई इन इलाकों में पानी सप्लाई देने वाले 2 ट्यूबवेल खराब हो चुके हैं। इससे इलाके में जल संकट और गहरा गया है। हालांकि, इन ट्यूबवेल से लोगों को पानी के साथ रेत की सप्लाई हो रही थी, जिससे लोग बीमार पड़ रहे थे। इसलिए प्रशासन ने इलाके में टैंकर के जरिए पानी सप्लाई करने का निर्णय लिया।