
महेंद्रगढ़ | हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि) के सिविल इंजीनियरिंग विभाग ने विश्व जल दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। उद्देश्य जल संरक्षण और सतत प्रबंधन को लेकर जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और 'लीक-ए-थॉन' रखी गई। 'लीक-ए-थॉन' में विद्यार्थियों ने छात्रावासों में जाकर जल रिसाव के स्रोतों की पहचान की और उनका विश्लेषण किया। कार्यक्रम में एनआईटी कुरुक्षेत्र के पूर्व निदेशक डॉ. बलदेव सेतिया, बीआईटीएस पिलानी के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. राजीव गुप्ता, संयुक्त राष्ट्र के वैज्ञानिक इंजीनियर मेगिमार्कू और इंजीनियर सैकत दास, यूबीएल फरीदाबाद के मुख्य अभियंता इंजीनियर विवेक गिल और टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के डॉ. वीपी सिंह ने जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विचार रखे। समापन पर कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार और सभी अतिथियों ने विवि परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने जल संरक्षण की शपथ ली।