पंचकूला मेयर बोले- कूड़े के ढेर से मिलेगा छुटकारा:1.72 लाख मीट्रिक टन कचरा, 11 साल से जमा; 4 महीने में साफ करने का दवा

हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर 23 में कूड़े के ढेर के निस्तारण पर एक कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल और पंचकूला भाजपा एक अध्यक्ष अजय मित्तल ने मुख्य तौर पर शिरकत की। इस दौरान लोगों ने सेक्टर में कूड़े के ढेर से लोगों के सामने आ रही समस्याओं पर ध्यान दिलवाया और इसके समाधान की मांग की। लोगों ने कहा कि कूड़े के ढेर की वजह से ना केवल गंदगी एक बड़ी समस्या बनी हुई है बल्कि लोगों क स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ता है। कूड़े के ढेर से हर वक्त उठती दुर्गंध की वजह से दूषित हो रहा वातावरण स्वास्थ्य से संबधित कई समस्याएं पैदा करता है। खासकर अस्वस्थ लोगों, बुजर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए यह और दूषित हवा और भी चुनौती पैदा करती है। बरसात के दिनों में यहां और भी हालात ज्यादा खराब हो जाते हैं। मेयर कुलभूषण गोयल और भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने कूड़े के ढेर से जल्द निजात दिलाने का लोगों को भरोसा दिया है। गौरतलब है कि सेक्टर 23 में डंपिंग ग्राउंड में 2010 से लेकर 2021 तक कूड़ा डाला जाता रहा है। लेकिन इसके बाद यहां से इसको झूरीवाला में शिफ्ट जरूर कर दिया है मगर ग्राउंड लेवल पर अभी भी करीब 1.72 लाख मीट्रिक टन कूड़ा बचा हुआ है। प्रशासन ने इसको अगले 3 से 4 महीने में हटाने का प्लान तैयार किया है। फिलहाल लोग चाहते हैं कि कूड़े के ढेर से जल्द से जल्द निजात मिले।

   

सम्बंधित खबर