बड़े आयोजनों में भीड़ का सही प्रबंधन जरूरी : अमरजीत सिंह
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

हमीरपुर, 4 अप्रैल (हि.स.)। हमीरपुर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) द्वारा भीड़ प्रबंधन और भगदड़ जैसी आपदाओं से बचाव के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला शुक्रवार को हमीर भवन में संपन्न हो गई। इस कार्यशाला में अधिकारियों और कर्मचारियों को बड़े धार्मिक आयोजनों, मेलों और रैलियों के दौरान भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं डीडीएमए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि किसी भी बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने और भगदड़ जैसी घटनाओं को रोकने के लिए क्राउड मैनेजमेंट बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस और आयोजकों को पहले से ही व्यापक इंतजाम करने चाहिए और आपदा प्रबंधन तंत्र के तहत बनाए गए इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम (आईआरएस) में भीड़ प्रबंधन को भी शामिल किया जाना चाहिए।
कार्यशाला के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के विशेषज्ञ कर्नल (सेवानिवृत्त) वीएन सुपनेकर ने भीड़ नियंत्रण के आधुनिक तरीकों और तकनीकों की जानकारी दी। उपायुक्त अमरजीत सिंह ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यशाला विशेष रूप से बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित होने वाले वार्षिक मेलों, धार्मिक समागमों और राजनीतिक रैलियों में भीड़ प्रबंधन के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।
इस अवसर पर एडीएम राहुल चौहान ने उपायुक्त और मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में प्राप्त जानकारियों को जिला और उपमंडल स्तर पर आईआरएस प्रणाली में शामिल किया जाएगा ताकि किसी भी आपात स्थिति से बेहतर ढंग से निपटा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा