रेवाड़ी में ताला तोड़कर घर में घुसा पूर्व मालिक:किश्त नहीं देने पर बैंक ने किया था मकान नीलाम; चोरी के प्रयास का मामला दर्ज
- Admin Admin
- Apr 01, 2025

रेवाड़ी में मकान पर लगा ताला तोड़कर पूर्व मालिक घर में घुस गया और चोरी का प्रयास किया है। पीड़ित मकान मालिक की शिकायत पर बावल थाना पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज किया है। किशनपुर गांव निवासी अरुण कुमार ने बताया कि उसने एक प्लाट आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड से ऑक्शन में लिया है। जिसमें 4 दुकान व ऊपर फर्स्ट फ्लोर का हिस्सा बना हुआ है। जो कि वार्ड 10 कानूका मोहल्ला में स्थित है। जिस पर प्रदीप यादव ने बैंक से लोन ले रखा था। किश्त नहीं भर पाने के कारण बैंक ने डीएम ऑर्डर व पुलिस की सहायता से कब्जा ले लिया था। इसके बाद बैंक ने इसका ऑप्शन किया। जिसे ऑप्शन में उसने 30 लाख रुपए में खरीद लिया था। जिसकी आधार फाइनेंस लिमिटेड ने उसके नाम रजिस्ट्री करवा दी और बैंक सेल खोल कर उसे दुकानों व मकान का कब्जा दिलवा दिया। उसके कुछ समय बाद उसकी छत से लोहे का पुराना सामान गायब होने लग गया। जिसके कारण उसने मकान पर कैमरे लगवा दिए। अब दुकान पर गया तो देखा मकान के मैन गेट का ताला टूटा हुआ है। कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला प्रदीप व उसका बेटा में गेट का ताला तोड़ देते हैं। मामले की जांच कर रही पुलिस जांच अधिकारी SI अनिल कुमार ने बताया कि उनके पास ताला तोड़कर चोरी के प्रयास की शिकायत आई थी। जिसमें छानबीन के बाद दो लोगों के खिलाफ चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।