हरियाणा के शहीद लेफ्टिनेंट को अंतिम विदाई:रेवाड़ी में मां ने बेटे का माथा चूमा; मंगेतर भी पहुंची, 10 दिन पहले सगाई हुई थी
- Admin Admin
- Apr 04, 2025

हरियाणा में रेवाड़ी के शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को थोड़ी देर में अंतिम विदाई दी जाएगी। उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव भालखी माजरा पहुंच गई है। इस दौरान मां ने उनकी देह का माथा चूमा। वहीं बहन खुशी का भी रो-रोकर बुरा हाल है। सिद्धार्थ की 10 दिन पहले सगाई हुई थी। अंतिम विदाई देने उनकी मंगेतर भी यहां पहुंची हैं। पैतृक गांव में ही उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। शहीद को उनके पिता सुशील यादव मुखाग्नि देंगे। इससे पहले शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे उनका पार्थिव शरीर रेवाड़ी पहुंचा। सबसे पहले पार्थिव शरीर को सेक्टर 18 में स्थित घर में लाया गया। जहां परिवार के सदस्यों ने अंतिम दर्शन किए। पायलट सिद्धार्थ यादव जामनगर में हुए जगुआर क्रैश में शहीद हुए थे। इससे पहले उन्होंने अपने साथी की जान भी बचाई थी। अंतिम यात्रा में पूर्व मंत्री बनवारी लाल और SDM सुरेंद्र पहुंचे हैं। शहीद एयरफोर्स पायलट सिद्धार्थ से जुड़ी 4 अहम बातें...