रोहतक में बिजली चोरी पर डीसी एक्शन में:झुग्गियों में अवैध कनेक्शन देख अधिकारियों को लताड़ा; बोले- एफआईआर दर्ज कराएं
- Admin Admin
- Apr 02, 2025

रोहतक जिले में बिजली चोरी को लेकर डीसी धीरेंद्र खड़गटा एक्शन मोड में नजर आ रहे है। बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण करने के दौरान जब डीसी ने झुग्गियों में बिजली के अवैध कनेक्शन देखे को अधिकारियों को मौके पर ही लताड़ लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। बता दें कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और ऐसे में बिजली की खपत भी बढ़ने लगी है। लोगों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए सरकार व प्रशासन प्रयास कर रहा है, लेकिन झुग्गियों में अवैध कनेक्शन लगाने के कारण बिजली खपत जरूरत से अधिक हो रही है और इससे आम जनता को परेशानी होती है। इसी को लेकर डीसी सख्त नजर आ रहे है। जींद बाइपास पर बने अवैध मकानों को लेकर नाराज हुए डीसी डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने जींद बाईपास पर अवैध रूप से बनाए गए मकानों को लेकर भी नाराजगी जाहिर की। डीसी ने तुरंत डीएसपी रवि खुंडिया को अवैध बिजली कनेक्शन लगाने वालों पर केस दर्ज करने के निर्देश दिए। उसके बाद हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर बिना अनुमति बिजली के पोल लगाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को 24 घंटे का दिया समय डीसी धीरेंद्र ने सख्त लहजे में अधिकारियों को कहा कि अगले 24 घंटे के अंदर बिजली के अवैध खंबे हट जाने चाहिए। साथ ही बिजली के अवैध कनेक्शन देने में संलिप्त अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। जो लोग बिजली का बिल भर रहे है, उन्हें परेशानी नहीं होनी चाहिए। पुराना बस स्टैंड पर डिस्पोजल का किया निरीक्षण डीसी धीरेंद्र ने पुराना बस स्टैंड के समीप डिस्पोजल का निरीक्षण किया। साथ ही डिस्पोजल के साथ से गुजर रही ड्रेन का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई के बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही पीर बोधी डिस्पोजल का निरीक्षण करने के दौरान निर्देश दिए कि टीबी अस्पताल के समीप से नाला बनाने के कार्य में तेजी लाई जाए।