सोनीपत में महिला की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार,चाकू बरामद

सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। जिले के थाना बरोदा की पुलिस टीम ने घरेलू विवाद के चलते अपनी

पत्नी की चाकू से हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया

है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय

में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया।

शुक्रवार को जिला सोनीपत की एक महिला ने थाना बरोदा में शिकायत

दर्ज करवाई थी कि उनकी बड़ी बेटी की शादी भैंसवान खुर्द निवासी साहिल के साथ हुई थी।

साहिल

अपनी पत्नी को लगातार परेशान करता था और कहता था कि तू मुझे पसंद नहीं है, अब तुझे

जान से मारकर दूसरी शादी कर लूंगा। शिकायत के अनुसार 3 अप्रैल को साहिल ने अपने

घर में रखे चाकू से अपनी पत्नी की गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज

किया गया।

थाना बरोदा की जांच टीम में शामिल उप निरीक्षक उदय ने अपनी

टीम के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस

ने हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद,

अदालत के आदेशानुसार उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आगे की जांच जारी

है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर