बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यालय में आयोजित हुई संगोष्ठी

अयोध्या, 6 दिसंबर (हि.स.)। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यालय सहादतगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उ.प्र. पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य वासुदेव मौर्य, विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महानगर कमलेश श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इसके उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी ने किया।

पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य वासुदेव मौर्य ने कहा केन्द्र व प्रदेश सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात करते हुए गरीबों, मजदूरों, शोषितों व वंचितों के उत्थान के प्रति संकल्पित है। सरकार की प्राथमिकता में गरीबों का विकास है। गरीबों को निःशुल्क आवास, शौचालय गैस व विद्युत कनेक्शन दिया गया है। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि गरीबों के चेहरे पर खुशी का भाव लाना हमारी प्राथमिकता है। हम सबका साथ सबका विकास के पथ पर चलते हुए हम सबका विश्वास हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रहे है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन गरीबों वंचितों की सेवा के प्रति समर्पित कर दिया । केंद्र व प्रदेश सरकार उनके बताए रास्ते पर चलकर गरीबों मजदूरों वंचितों के उत्थान के प्रति समर्पित है। जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि हम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बताए रास्ते पर चलकर उनके सपनों का भारत बनाने के प्रति संकल्पित हैं देश के प्रति उनके योगदान को कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह, शैलेंद्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष तिलक राम मौर्य, राम प्रीति वर्मा, वरुण चौधरी, पंकज कन्नौजिया, सूरज सोनकर, श्रीराम कोरी, शशि प्रताप सिंह, अनुराग त्रिपाठी, बाल कृष्ण वैश्य, रामजस मांझी, रीना द्विवेदी, आशा गौर, प्रतिमा शुक्ला, अनीता द्विवेदी, परमानंद मिश्र, राकेश मणि त्रिपाठी, पवन मौर्य, संजय निषाद मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर