अयोध्या : पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ मकान गिरा, दो की मौत, एक घायल

--अभी और लोगों के दबे होने की आशंका--अयोध्या में मकान में हुए विस्फोट का सीएम योगी ने लिया संज्ञान

अयोध्या, 09 अक्टूबर (हि.स.)। थाना पूरा कलंदर के पगला भारी गांव में धमाके के साथ मकान गिरा, दो की मौत, एक घायल हैं। अभी और लोगों के दबे होने की आशंका है ।

मौके पर उच्च अधिकारी पहुंच रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है ।

--विस्फोट का सीएम योगी ने लिया संज्ञान, मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धमाके के साथ मकान गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं और सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है ।

हिन्दुस्थान समाचार / पवन पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर