पिकअप वाहन के खाई में पलटने से मामा-भांजे की मौत

फिरोजाबाद, 14 मई (हि.स.)। थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को अनियंत्रित मैक्स के खाई में गिरने से मामा-भांजे की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। पुलिस मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई है और घटना की जांच में जुट गई है।

जनपद हमीरपुर के गांव नवादा निवासी वीर सिंह (24) अपने मामा भूरा (60) के साथ गुरुग्राम में काम करता था। वीर सिंह की मां मुन्नी देवी का मंगलवार को देहांत हो गया था। वह अपने मामा भूरा, भाई राहुल व अन्य लोगों के साथ गुरुग्राम से गांव हमीरपुर जा रहे थे। सभी लोग मैक्स पिकअप में बैठे थे। जैसे ही उनकी मैक्स गाड़ी थाना रामगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत गांव चनौरा के पास पहुंची तभी अचानक वह अनियंत्रित होकर एक खाई में गिर पड़ी। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। लोगों ने वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस हादसे में वीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वह गाड़ी चला रहा था। जबकि मामा भूरा, भाई राहुल, सोनू, करण, दीपू आदि घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान मामा भूरा की भी मौत हो गई। जबकि बाकी घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा है। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रामगढ़ का कहना है कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। बाकी घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर