औरैया में आठ जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा
- Admin Admin
- Jun 07, 2025

औरैया, 07 जून (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को औरैया जनपद के अजीतमल में स्थित जनता महाविद्यालय के मैदान में एक जन सभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की सूचना आते ही शनिवार को अधिकारी अलर्ट हो गए। जिला अधिकारी इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर अजीतमल पहुंचे और हैलीपेड के लिए जगह देखी। जनता इंटर कॉलेज में हैलीपेड और जनता महाविद्यालय में जनसभा होने की संभावना जताई जा रही है। जनता महाविद्यालय के मैदान में सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया, जिला मंत्री यशवीर सिकरवार, राम अनुग्रह सेंगर समेत अन्य पार्टी नेता जनता महाविद्यालय पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया। वहीं जिला अध्यक्ष सर्वेश कठेरिया ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक किसान जनसभा को संबोधित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार