युवक ने धोखा खाया, लाखों की रकम गंवाई फिर फांसी लगा कर जान गंवाई
- Admin Admin
- Apr 12, 2025

अजमेर, 12 अप्रेल(हि.स)। अजमेर के किशनगढ़ उपखण्ड निवासी एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। मरने से पहले मृतक ने तीन पेज का पत्र लिखा जिसमें बताया कि उसने रकम डबल होने के लालच में इंफॉर्म कंपनी में पैसा निवेश किया था। पैसा डूब गया नतीजन उसे आत्महत्या करने पड़ रही है। युवक ने फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार घटना मदनगंज थाना क्षेत्र के सुमेर नगर की है जहां पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारा। जिसे बाद में राजकीय वाई एन हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक युवक की शिनाख्त सुमेर नगर निवासी 41 वर्षीय अशोक बंजारा के रूप में हुई है। युवक ने सुसाइड से पहले मौके पर छोड़े तीन पन्नों के सुसाइड नोट में
राजू और उमेश मौर्य के नाम का जिक्र करते हुए इंफॉर्म कंपनी में चार और आठ लाख रुपए का निवेश करना बताया है। रकम डूबने के चलते डिप्रेशन में आकर युवक ने आत्महत्या करने का कदम उठाया है।
पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में कर जांच शुरू कर दी है। युवक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिवारजनों को सुपुर्द कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष