नासिक में अंबेडकर जयंती जुलूस में डीजे के कारण 23 वर्षीय युवक की मौत

मुंबई, 14 अप्रैल (हि.स.)। नासिक जिले में सोमवार को सुबह डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित जुलूस में डीजे की कर्कश आवाज के कारण 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई। इस घटना की जांच पंचवटी पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पुलिस के अनुसार नासिक में आज डॉ. बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर भव्य जुलूस निकाला गया। इसमें पेठ रोड के फुलेनगर के निवासी नितिन रणशिंगे (23) भी शामिल हुए थे। जुलूस में डीजे की आवाज बहुत तेज थी, जिससे नितिन अचानक नीचे गिर गए और उनके नाक और मुंह से खून बहने लगा। इसे देख जुलूस में शामिल अन्य लोगों ने तत्काल नितिन को जिला अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने नितिन को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि नितिन टीबी रोग से पीड़ित थे। इसलिए मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पंचवटी पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर