हुगली, 5 दिसंबर(हि. स.)। हुगली जिले में चंदननगर थानांतर्गत कुंदघाट इलाके के एक घर में बुधवार शाम एक छह साल के बच्चे की रहस्यमय मौत हो गई। चंदननगर थाने की पुलिस ने अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक का नाम निखिल विश्वास (6) था। उसके पिता नवकुमार विश्वास कलकत्ता विश्वविद्यालय में जल विभाग में कार्यरत हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार मां तनुश्री दोपहर को बेटे को खाना खिलाकर बाहर चली गयीं। कुछ घंटों के बाद, वह घर लौटी और देखा कि लड़का दूसरी मंजिल पर कंबल ओढ़कर सो रहा था। शाम को जब वह उसे खाना खाने के लिए बुलाने गई तो देखा कि लड़का बिस्तर पर अचेत पड़ा था।
मामले की सूचना तुरंत नवकुमार को दी गई। जब वह घर आए और अपने बेटे को चंदननगर अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची। चंदननगर थाने की पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों का दावा है कि अभिभावकों की बातों में विसंगति है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। आज गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय