नहीं सुलझी ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड की गुत्थी : सरदारपुरा में व्यापारियों ने रखा सांकेतिक बंद
- Admin Admin
- Nov 04, 2024
जोधपुर, 04 नवम्बर (हि.स.)। ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। शव मिलने के पांच दिन बाद भी मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी गिरफ्तार नहीं हुआ है। उसकी गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर मृतका के शव का पोस्टमार्टम भी अटका हुआ है। सोमवार को भी दोपहर बाद तक पोस्टमार्टम करवाने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। इधर मामले में सरदारपुरा बाजार के व्यापारियों ने सांकेतिक बंद रखकर रोष प्रकट किया। साथ ही सर्व समाज द्वारा गोल बिल्डिंग चौराहा पर धरना भी दिया। धरने में पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी भी पहुंचे और परिजनों और समाज का समर्थन किया। इस दौरान पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहा।
ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही है। हत्याकांड को लेकर आज सरदारपुरा व्यापारी संघ ने सुबह नौ से दोपहर एक बजे तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जाहिर किया। साथ ही सर्व समाज द्वारा गोल बिल्डिंग चौराहा पर धरना भी दिया गया। इस धरने में भारी संख्या में जाट समाज के लोग, व्यापारी व मृतका के परिजन शामिल हुए। इधर पुलिस और मृतका के परिजनों के बीच अभी गतिरोध कायम है। अनीता के शव का अब तक निस्तारण नहीं हुआ है। मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही शव का निस्तारण करने की बात समाज द्वारा कही गई है। जाट युवा मंच ने पुलिस की जांच का नाकाफी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग रखी है। जारी प्रेस विज्ञप्ति में कई सवालों को उठाया गया है। जिसे पुलिस द्वारा अब तक स्षष्ट नहीं किया जा सका है। मामले में कई नामी गिरामी लोगों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है।
घटनाक्रम रीक्रिएट करने का प्रयास
एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि पुलिस लगातार इस मामले में काम कर रही है। हर स्तर पर आरोपी गुलामुद्दीन को पकडऩे के लिए टीमें लगी हुई हैं। अनीता चौधरी का शव मिलने के बाद से पुलिस ने बहुत सारे साक्ष्य एकत्र किए हैं। मुख्य आरोपी को लेकर भी हमें कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं। सभी को जोड़ा जा रहा है। दस से ज्यादा टीमें अलग-अलग काम कर रही हैं। हम घटनाक्रम रीक्रिएट करने का भी प्रयास कर रहे हैं।
राज्स से बाहर भागने की आशंका
अनीता हत्याकांड के एक सप्ताह से अधिक दिन हो चुके हैं। इसके बावजूद अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी गुलामुद्दीन राजस्थान से बाहर भाग गया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी गुजरात या फिर महाराष्ट्र की ओर भागा होगा। वहीं आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें लगी है। आरोपी गुलामुद्दीन का 29 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें वो अपनी एक्टिवा के साथ नजर आया। पुलिस को गुलामुद्दीन की एक्टिवा मिली है, जिससे एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। हालांकि बरामद फोन में कोई सिम नहीं था। फिलहाल पुलिस मोबाइल की पड़ताल कर रही है।
अनिता का भी फुटेज मिला
रविवार को अनीता का दुकान से निकल कर रिक्शे में बैठते हुए जाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। वह पीले सूट में हाथ में बैग लिए रिक्शे में बैठती नजर आ रही है। शव के पास बैग पुलिस को बरामद नहीं हुआ। पुलिस अनीता की हत्या के पीछे गहनों की लूट बता रही थी, लेकिन 27 अक्टूबर को जब अनीता अपने पार्लर से निकली तो वो कोई गहना नहीं पहनी थी। अनीता सामान्य सलवार सूट में पार्लर से निकली और ऑटो में बैठते नजर आई। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब उसने गहने पहने ही नहीं थे तो गुलामुद्दीन ने क्या लूटने के लिए उसकी हत्या की? क्या इस हत्या के पीछे और कुछ वजह है? हालांकि, पुलिस की ओर से इस मामले में फिलहाल तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आए हैं। केवल आरोपी गुलामुद्दीन को जल्द पकड़ की बात कही जा रही है। बरामद शव लाल लहंगे व अन्य कपड़ों में मिला था। जबकि गायब होने के दौरान मृतका ने सलवार सूट पहना था। उसके कपड़े बदले हुए थे। अनिता से दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई है।
सीबीआई से जांच की मांग
राजस्थान जाट महासभा ने अनीता चौधरी हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। महासभा की महिला इकाई की प्रदेशाध्यक्ष शारदा चौधरी ने इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजा है। इसमें मामले की सीबीआई से जांच करवाने के साथ ही परिजनों को मुआवजा और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। परिजनों ने एक करोड़ का मुआवजा, आश्रित को सरकारी नौकरी, मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से मामले की जांच और जिम्मेदार अधिकारियों को पुलिस कमिश्नरेट से हटाने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश