हुंडई अगले साल एक जनवरी से अपने वाहनों की कीमतें 25 हजार रुपये तक बढ़ाएगी

नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज-बेंज के बाद दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने अगले साल एक जनवरी से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतों में 25 हजार रुपये तक की वृद्धि करने का ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि कच्चे माल की लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के कारण वाहनों की कीमतों में इजाफा करना आवश्यक हो गया है।

हुंडई मोटर इंडिया कंपनी के पूर्णकालिक निदेशक एवं मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि कच्चे माल की लागत में निरंतर वृद्धि का कुछ हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिए वहन करना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने कहा कि ये मूल्य वृद्धि सभी मॉडलों पर लागू होगी। इसकी सीमा 25 हजार रुपये तक होगी।

गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती लागत को यथासंभव वहन करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर इसका सबसे कम प्रभाव पड़े। फिलहाल एचएमआईएल की विभिन्न वाहन श्रृंखला की कीमतें 5.92 से लेकर 46.05 लाख रुपये के बीच है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया और मर्सिडीज-बेंज इंडिया भी अगले वर्ष जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमत में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा पहले ही कर चुकी है। कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल निर्माता हुंडई मोटर कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी है। यह भारत में दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर