ऑपरेशन संजीवनी के तहत कठुआ पुलिस ने 284.41 ग्राम हेरोइन सहित 03 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार

कठुआ 25 अप्रैल (हि.स.)। ऑपरेशन संजीवनी के तहत नशीली दवाओं के खतरे के खिलाफ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए कठुआ पुलिस ने पुलिस स्टेशन कठुआ के अधिकार क्षेत्र में लगभग 284.41 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गुरूवार को पुलिस स्टेशन कठुआ में विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम से एक सूचना प्राप्त हुई कि चार व्यक्ति शरीफ उर्फ बुल्ली पुत्र बशीर अली निवासी पिंड लांडियां तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर, भाग हुसैन उर्फ भागा पुत्र तेग अली निवासी नंगल लबाना लांडियन तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर, मसकीन अली पुत्र सुरम अली निवासी मगर खड तहसील जिला कठुआ और गुलजार अहमद उर्फ लाहू पुत्र बशीर अहमद निवासी सरोर अड्डा बारी ब्राह्मणा ए/पी वजीरू चक तहसील बिश्नाह जिला जम्मू जोकि नशीले पदार्थों के कारोबार में लिप्त थे। जिसपर तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कठुआ और थाना प्रभारी कठुआ की देखरेख में पुलिस स्टेशन कठुआ की एक टीम ने भागथली इलाके में एक विशेष नाका चेकिंग के दौरान तीन लोगों को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान उनके अवैध कब्जे से लगभग 284.41 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) नशीला पदार्थ बरामद किया गया। जिसके बाद सभी बरामद नशीले पदार्थों को जब्त कर लिया गया और तीनों नशा तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया जबकि एक फरार हो गया। इस मामले पर कठुआ पुलिस स्टेशन में एफआईआर 126/2024 यू/एस 8/21/22/एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, जबकि आगे की जांच जारी है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान

   

सम्बंधित खबर