झाबुआ; नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा में दो अभ्यर्थियों के फार्म हुए निरस्त

झाबुआ, 26 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में चतुर्थ चरण के लिये घोषित कार्यक्रमानुसार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रतलाम के लिये अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय कक्ष में की गई। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान 2 अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने पर अस्वीकृत कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने की अवधि के दौरान 15 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे, जिसमें से 13 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाये गये जबकि 2 अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाये जाने पर अस्वीकृत किए गए हैं।

जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर कार्यालय कक्ष में 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया संपन्न हुई। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र रतलाम के लिये अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल को प्रातः 11 बजे से शुरू हुई। लोकसभा निर्वाचन के रिटर्निंग ऑफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा मीना द्वारा प्रस्तुत किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा का कार्य आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के प्रस्थापक एवं निर्वाचन अभिकर्ता की उपस्थिति में किया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जाने की अवधि के दौरान 15 अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए थे जिसमें से 13 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए, जबकि 2 अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य नहीं पाए जाने पर अस्वीकृत किए गए हैं। अस्वीकृत किए गए नाम निर्देशन पत्र में इंडियन नेशनल कांग्रेस से विक्रांत भूरिया और जयप्रकाश जनता दल से वर्धमान डामोर के नामांकन थे, जिन्हें निरस्त किया गया हैं।

इन प्रत्याशियों के फॉर्म विधिमान्य

भारतीय जनता पार्टी से अनिता नागरसिंह चौहान, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कांतिलाल भूरिया , बहुजन समाज पार्टी से रामचंद्र सोलंकी, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) से उदेसिंह मचार, भारत आदिवासी पार्टी से इंजीनियर बालूसिंह गामड़, भारतीय सामाजिक पार्टी से मोहनसिंह निंगवाल, अखंड भारत साम्राज्य पार्टी से शीतल बारेला हैं, जबकि निर्दलीय रूप से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने वाले कसना राणा पारगी, दिनेश मईडा, रामेश्वर सिंगार, रंगला कलेश, सुमित्रा मेड़ा और सुरज भाभर के नाम निर्देशन पत्र भी विधिमान्य पाए जाने पर स्वीकृत किए गए हैं। संवीक्षा कार्य के दौरान एआरओ अनिल कुमार राठौर उपस्थित रहे।

निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रमानुसार प्रत्याशियों द्वारा अभ्यर्थिता से नाम वापसी 29 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक की जा सकेगी। इसी दिन शेष बचे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किए जाएंगे, जबकि मतदान 13 मई को होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. उमेशचन्द्र शर्मा/मुकेश

   

सम्बंधित खबर