क्योंकि वोट मेरा अधिकार, मेरी आवाज है...

 जयपुर से खास ट्रेन पड़कर जम्मू आए वोट देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के सेवानिवृत्त डीजीएम राजीव शर्मा ने डिग्याना पोलिंग बूथ पर उन लोगों के लिए मिसाल पेश की जो वोट की कीमत नहीं जानते। राजीव शर्मा ने ट्रेन लेट होते हुए भी अपना वोट दिया और वापस जयपुर चले गए। ट्रेन सुबह 6 बजे पहुंचनी थी लेकिन 11 बजे पहुंची और उनकी वापसी की टिकट 12.30 की थी। सिर्फ डेढ़ घंटे में उन्होंने पोलिंग बूथ आकर अधिकारियों से प्रार्थना की कि मैं सिर्फ वोट देने के लिए जम्मू आया हूं और मुझे आज ही वापस जाना है तो अधिकारियों ने और स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया और राजीव वोट देने के बाद वापस लौट गए। उन्होंने कहा कि मैं सभी मजबूरी से एक तरफ रखकर वोट डालने जम्मू आया हूं क्योंकि वोट मेरा अधिकार है,  वोट मेरी आवाज है,  वोट  मेरा कर्तव्य है....।   उन्होने उदाहरण दे कर कहा क्योंकि 2004 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में एक उम्मीदवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी को मात्र एक वोट से हरा दिया ऐसे ही राजस्थान में 2008 में विधानसभा चुनाव में देखने को मिला यहां भी उम्मीदवारों के बीच जीत का फैसला मैच एक वोट का रहा 

   

सम्बंधित खबर