डोगरी भाषा अकादमी ने सम्मान समारोह आयोजित किया

जम्मू, 27 अप्रैल (हि.स.)। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था डोगरी भाषा अकादमी, जम्मू की ओर से ज्यौड़ियां में एक सादे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अकैडमी के संस्थापक डोगरी के प्रतिष्ठित साहित्यकार यशपाल निर्मल ने की। इस कार्यक्रम में 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हायर सेकेण्डरी स्कूल ज्यौड़ियां के प्रिंसिपल एवं इंचार्ज ज़ोनल एजूकेशन आफिसर रोमेश सिंह सलाथिया, राजकीय महिला उच्चतर विद्यालय, ज्यौड़ियां के प्रिंसिपल मदन लाल और अध्यापिका चंचल जम्वाल को उनकी अध्यापन के क्षेत्र में विशेषतः डोगरी भाषा के विकास और उत्थान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए डोगरी भाषा अकादमी की ओर से शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डोगरी भाषा अकादमी के अध्यक्ष रोशन बराल ने रोमेश सिंह सलाथिया, मदन लाल और चंचल जम्वाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। डोगरी भाषा अकादमी के संस्थापक यशपाल निर्मल ने इन तीनों को इनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी और इनके जीवन की दूसरी पारी के लिए मंगल कामना की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद प्रस्ताव अकादमी के प्रसार सचिव संजय शर्मा ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा. रितु गुप्ता, रविन्द्र सिंह, रोशन बराल, यशपाल निर्मल, संजय शर्मा व अन्य गणमान्य अध्यापक, डोगरी भाषा अकादमी के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

   

सम्बंधित खबर