जिलाधिकारी ने पंचायत संसाधन केंद्र का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने पंचायत संसाधन केंद्र का किया निरीक्षणजिलाधिकारी ने पंचायत संसाधन केंद्र का किया निरीक्षणजिलाधिकारी ने पंचायत संसाधन केंद्र का किया निरीक्षण

किशनगंज,29अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सोमवार को पंचायती राज विभाग अंतर्गत डीपीआरसी अर्थात जिला पंचायत संसाधन केंद्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षक के दौरान डीएम ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को जल्द से जल्द डीपीआरसी केंद्र के संचालित कराने हेतु निर्देश दिया। पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण समयबद्ध एवं निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। पंचम राज्य वित्त आयोग के अनुशंसा के आलोक में पंचायत के सशक्तिकरण के लिए राज्य स्तर पर राज्य पंचायत संसाधन केंद्र एवं राज्य के प्रत्येक जिले में जिला पंचायत संसाधन केंद्र स्थापित करने का निर्णय राज्य सरकार के द्वारा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्य प्रशिक्षण केंद्र में जहां मुख्यतः गुणवत्ता पूर्वक प्रशिक्षण के उद्देश्य से नीति निर्माण अनुसंधान एवं संसाधन सामग्री आदि विकसित की जाएगी वहीं जिला पंचायत संसाधन केंद्र के माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायत एवं ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों को अधिनियम में प्रावधानित विषयों तथा कार्यों के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इन संस्थानों में प्रशिक्षण के साथ-साथ अनुसंधान अभिलेखों के प्रलेखन के कार्य भी किए जाएंगे। इन प्रशिक्षण केंद्र का उपयोग सरकार के अन्य विभागों द्वारा भी अपने विषय से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी किया जा सकेगा। यह सभी कार्य परियोजना निर्देशक तथा प्राचार्य के निर्देशन में किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत जिला पंचायत संसाधन केंद्र में पूंजी व्यय एवं रखरखाव लागत का प्रावधान किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर