बाल भवन अकेडमी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

घगवाल। वर्ष 2023-24 के शैक्षणिक सत्र के आठवीं कक्षा के घोषित वाषिर्क परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाल भवन अकैडमी घगवाल मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मेधावी छात्रों को सोमवार को स्कूल प्रबंधन ने सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल के मेधावी छात्रों को प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने मिठाई खिलाकर और पुरस्कार देकर हौंसला बढ़ाया और प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने बच्चों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। स्कूल की प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने बताया कि हाल ही में वार्षिक परीक्षा के घोषित परिणामों में स्कूल के आठवीं कक्षा के छात्रों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करके स्कूल का नाम रोशन किया। वहीं अपने अभिभावकों का सिर भी गर्व से ऊंचा किया। स्कूल प्रबंधन मेधावी छात्रों की परीक्षा में उपलब्धि पर गौरवान्वित हुआ है। ऐसे में प्रबंधन ने सभी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित करने का फैसला किया। उन्होंने कहा छात्रों को प्रोत्साहन करने का एक ही मुख्य उद्देश्य है कि इससे दूसरे छात्र भी प्रेरित हों और वो बेहतर परिणाम लाने का प्रयास करें। रेनू शर्मा ने कहा की बाल भवन अकैडमी घगवाल ने हमेशा जम्मू शिक्षा बोर्ड के वार्षिक परिणामों में बेहतर प्रदर्शन किया है। इसका पूरा श्रेय स्कूल स्टाफ और अभिभावकों के साथ उन विद्यार्थियों को भी जाता है, जिनकी कड़ी मेहनत से स्कूल का नाम अग्रणी रहा है और उम्मीद की जाती है कि आगामी परीक्षा में भी उनके स्कूल के छात्र इसी तरह से प्रदर्शन करके अपना अभिभावकों और स्कूल का नाम रोशन करेंगे।

 

   

सम्बंधित खबर