सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर के इंटरमीडिएट के छात्र आनन्द नौटियाल मेरिट सूची में नवें स्थान पर

- विद्यालय के हाईस्कूल और इंटर के छह छात्र-छात्राओं ने बनायी मेरिट में जगह

हरिद्वार, 30 अप्रैल (हि.स.)। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के छह छात्र-छात्राओं ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में प्रदेश मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र आनन्द नौटियाल ने 94.8 फीसद अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट सूची में 9वां स्थान प्राप्त किया। अंकित कुमार मीणा ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त कर 11वां तथा अंशुल जोशी ने 93 फीसदी अंक प्राप्त कर 18वां स्थान प्राप्त किया है। हाईस्कूल परीक्षा में पद्मा जोशी ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त कर 20वां, वंशिका ने 95.2 फीसदी अंक प्राप्त कर 22वां तथा महिमा चैधरी ने 94.8 फीसदी अंक प्राप्त कर 24वां स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट व हाई स्कूल परीक्षा में विद्यालय के दर्जनों छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल सिंह और विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अजय सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने विद्यालय के आचार्य भूपेंद्र सिंह, प्रकाश सकलानी, विजय अग्रवाल, सुरुचि त्यागी, कृष्ण गोपाल रतूड़ी, शैलेंद्र रतूड़ी, मनीष धीमान, गीता जोशी, नीलम जोशी, सोनी त्यागी और बुद्धि सिंह को भी विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीकांत/प्रभात

   

सम्बंधित खबर