लोस चुनाव: अब दृष्टिबाधित मतदाता भी चुनेंगे पसंदीदा उम्मीदवार

मीरजापुर, 01 मई (हि.स.)। जिले के दो हजार 460 दृष्टिबाधित समेत 15 हजार 89 दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पसंदीदा उम्मीदवार चुनेंगे। लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए दृष्टिबाधित और अक्षम मतदाताओं को मतदान के दौरान परिवार के एक सदस्य को साथ रखने की छूट प्रदान की जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि लोकसभा चुनाव में शारीरिक अक्षमता के कारण अपना मत देने में अक्षम मतदाता को सहयोगी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए इन मतदाताओं को पीठासीन अधिकारी के द्वारा 49 एन के तहत मतदान कराने की सुविधा दी जाएगी। शर्त यह रहेगी कि साथी की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही एक बार मतदान कराने के बाद किसी दूसरे मतदाता के लिए मतदान नहीं करेगा। वहीं दृष्टिबाधित और अशक्त शिक्षित मतदाता को ब्रेल कार्ड बोर्ड के माध्यम से मतदान कर सकेंगे।

लोकसभा चुनाव में शतप्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन की ओर से मतदाताओं को बूथ तक लाने की कवायद की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर