अपहरणकर्ता गिरफ्तार, नाबालिग सकुशल बरामद

हरिद्वार, 02 मई (हि.स.)। नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली लक्सर क्षेत्र के ग्राम नरोजपुर निवासी व्यक्ति ने 3 अप्रैल को अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में नामजद आरोपित के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी के साथ-साथ नाबालिक की सकुशल बरामदगी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सम्भावित स्थानों उत्तर प्रदेश और राजस्थान में तलाश की। इसी दौरान पुलिस ने नाबालिग को राजस्थान के अनूपगढ़ थाना के नई मण्डी से सकुशल बरामद किया। पुलिस ने नाबालिग की निशानदेही पर आरोपित रवि पुत्र शियाराम निवासी प्रेमराजपुर थाना धमोरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश को अलीगढ़ के कमालपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर